= जीबी कॉलेज नवगछिया में वन महोत्सव पर हुआ पौधरापण
= पौधरोपण कर विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्पप्रतिनिधि, नवगछिया
जीबी कॉलेज नवगछिया के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा शनिवार को “वन महोत्सव 2025 ” के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के कुल 50 पौधे लगाये गये. जिनमें नीम, बेल, हरसिंगार, अशोक एवं महोगनी प्रमुख रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल ने की जबकि संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने किया. प्राचार्य प्रो मंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वन महोत्सव केवल एक पर्व नहीं बल्कि धरती को हरा-भरा रखने का एक महाअभियान है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाएं. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती ग्लोबल वार्मिंग है, जिससे निपटने का सबसे प्रभावी उपाय पौधरोपण ही है. उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे न केवल पेड़ लगाएं, बल्कि उनके संरक्षण का भी जिम्मा उठाएं. साथ ही अपने मोहल्ले और गांव में लोगों को जागरूक करने का संकल्प लें.कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन में कॉलेज के शिक्षकों डॉ. मुसर्रत हुसैन, डॉ मंजू कुमारी, डॉ चंदा कुमारी, श्वेता कुमारी, भावना वर्मा, डॉ रंजीत कुमार, हामिद अली, डॉ सरोज कुमार, मनोज, बुलो, दिनेश एवं सहायक प्रिंस कुमार का विशेष योगदान रहा. इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक रवि, दिवाकर, संकित, आयशा, अलीशा, स्नेहा, रुचि, आराधना, कल्पना, रौनक, शाहिद, छोटू, बादल, राहुल, बम बम, गौरव, नीरज, ऋतुराज और खालिदा ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है