27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पूर्णिया में तीन महीने में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी और बिहटा में शिलान्यास, भागलपुर में सुगबुगाहट भी बंद

भागलपुर में हवाई सेवा शुरू करने की सुगबागुहट नहीं.

—हवाई सेवा की उम्मीद पाले लोगों में निराशा

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुरपूर्णिया में तीन महीने में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. वहीं बिहटा में टर्मिनल निर्माण पर काम चल रहा है और शिलान्यास की तैयारी की जा रही है. इधर, भागलपुर में हवाई सेवा शुरू करने की जिस गर्मजोशी से पत्राचार शुरू हुआ था, उसकी सुगबुगाहट तक थमी हुई दिखने लगी है. सुलतानगंज में हवाई अड्डा बनने के निर्णय के बाद सबकुछ ठप सा हो गया है. इस बात से हवाई सेवा की उम्मीद पाले जिलेवासियों में निराशा के भाव पनपने लगे हैं.

बिहटा में शिलान्यास व पटना में नया टर्मिनल देने आ रहे हैं पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे. उसी शाम अरबों की लागत से तैयार हुआ पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को पीएम ग्रीन बिल्डिंग मॉडल के तौर पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज (रोहतास) में रहेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम बिहटा एयरपोर्ट की विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

पूर्णिया में कनेक्टिविटी रोड व टर्मिनल का हो रहा निर्माण

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी रोड इस माह बन कर तैयार हो जायेगा. वहीं टर्मिनल का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है. केंद्र सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड बहुत पहले जारी कर चुकी है. कुछ माह पहले डिप्टी सीएम ने भी ऐलान किया था कि 15 अगस्त से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. 33.99 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन की पिछले वर्ष 12 सितंबर को पहली बोली भी लग गयी थी.

सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने का हुआ है निर्णय

सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण का निर्णय हुआ है. डीएम ने सुलतानगंज व गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा था. इस पर वायुयान संगठन निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र भेजा था. पत्र में कहा गया कि सुलतानगंज अंचल में नये हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का एप्रूवल प्राप्त हो गया है. उक्त स्थान पर टर्मिनल, रनवे, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज आदि के निर्माण के साथ-साथ तकनीकी जांच करायी जाये, ताकि भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इसके बाद का डेवलपमेंट दिख नहीं रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel