इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने मरीजों को जीवन शैली सुधारने के दिये टिप्स
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को लाजपत पार्क समीप आइएमए हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन सीनियर फिजिशियन डॉ एके सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, भागलपुर अध्यक्ष डॉ रेखा झा व सचिव डॉ आरपी जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 50 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसमें शुगर व बीपी के मरीज अधिक मिले. मरीजों की इसीजी, सुगर, बीपी आदि की जांच नि:शुल्क की गयी. साथ ही जरूरी दवा दी गयी. शिविर में दवा कंपनी के प्रतिनिधि विश्वजीत चौधरी व नैयर अहमद ने भी अपनी सेवा दी. मरीजों को अलग-अलग विभाग के चिकित्सकों ने जरूरी परामर्श दिया. डॉ एससी झा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना झा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय निराला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय सिंह, सर्जन डॉ बीके जायसवाल, डॉ आरोही अभिनव, डॉ रत्नेश ने मरीजों को जीवन शैली में सुधार करने का सुझाव दिया. आधुनिक समय में फास्ट फूड व तेलयुक्त भोजन से फैटी लीवर की समस्या बढ़ गयी है. खासकर मोटापा पर नियंत्रण करने के लिए टहलने व व्यायाम करने की सलाह दी गयी. भोजन में हरी सब्जियों व ऑर्गेनिक फूड खासकर मोटे अनाज को शामिल करने को कहा. सुपाच्य भोजन करने और शारीरिक काम करने का भी सुझाव दिया. लोगों को तनावमुक्त जीवन जीने के लिए कई टिप्स दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है