वरीय संवाददाता, भागलपुर
ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए 03266/03265 राजगीर-खगड़िया-राजगीर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गयी है. पूर्व रेलवे द्वारा जारी समय सूची के अनुसार परिचालन जारी रहेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में नटेसर, तिलैया, नवादा, वारिसलीगंज, शेखपुरा जंक्शन, किऊल और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में भी रुकेगी. राजगीर व खगड़िया के बीच यह ट्रेन जून महीने की प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी. इसकी तिथि तीन, चार, सात, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25 व 28 जून है. ट्रेन में एसी थ्री टियर-1, एसएलआर-2, शयनयान श्रेणी-4, साधारण द्वितीय श्रेणी (जीएस) 7 समेत 14 कोच होंगे. राजगीर से सुबह 06.10 बजे खुलकर यह स्पेशल ट्रेन जमालपुर सुबह 10.52 बजे, मुंगेर 11.40 बजे व खगड़िया एक बजे दोपहर में पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन खगड़िया से दोपहर दो बजे खुलकर मुंगेर दो बजकर 55 मिनट, जमालपुर तीन बजकर 22 मिनट व राजगीर रात नौ बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी