28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : समानांतर पुल मई 2027 तक बन कर होगा तैयार : अमृत लाल मीणा

भागलपुर में बन रहे विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण तय समय मई 2027 में पूरा कर लिया जायेगा. कार्य प्रगति देखने विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को बताया गया कि काम में कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

भागलपुर में बन रहे विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण तय समय मई 2027 में पूरा कर लिया जायेगा. कार्य प्रगति देखने विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को बताया गया कि काम में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सब कुछ सही चल रहा है. मुख्य सचिव ने बताया कि हमलोगों ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर में बन रहे फोरलेन पुल का निरीक्षण किया है. मई 2027 तक बनने का यह फ्रेम है. अभी काम अच्छे से चल रहा है. 30 प्रतिशत की कार्य प्रगति पूरी हो गयी है. सरकार की ओर से जो सहमति चाहिए, वह मोर्थ को उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से कौन सी कार्रवाई की गयी है, इसकी प्रगति की समीक्षा करने पथ निर्माण विभाग, रेवेन्यू, एससीएसटी वेलफेयर व पंचायती राज की टीम के साथ मुख्य सचिव भागलपुर पहुंचे थे. अधिकारियों ने बारिश के बाद सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू करने की जानकारी मुख्य सचिव को दी. लेकिन अभी बरारी की ओर चल रहे कास्टिंग यार्ड का काम भी पूरा नहीं हुआ है.

मुख्य सचिव के साथ राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी थे. मुख्य सचिव के पूछे जाने पर मोर्थ के कार्यपालक अभियंता अभिनव कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य सरलता से चल रहा है. कुमार ने बताया कि मई 2027 तक सेतु का काम पूरा कर लिया जायेगा. अप्रोच रोड के सिक्स लेन का होने के बारे में जब मुख्य सचिव ने पूछा तो मोर्थ के कार्यपालक अभियंता उन्होंने जानकारी देने लगे. इस पर डीएम ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि अप्रोच रोड सिक्स लेन की होगी और उसकी डीपीआर जमा किया जा चुका है. कार्यपालक अभियंता बोल ही रहे थे कि मुख्य सचिव ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के बारे में पूछा? इस पर एजेंसी के परियोजना निदेशक (पीडी) धनंजय कुमार राय ने अपनी उपस्थिति के बारे में कहा. मुख्य सचिव ने उनसे भी निर्माण के बारे में पूछा. पीडी ने भी कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. ड्राइंग को लेकर कहा कि अभी तैयार की जा रही. मुख्य सचिव ने आखिरी सवाल किसी तरह की परेशानी को लेकर किया. जिस पर अधिकारियों ने बोला कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, एसएसपी ह्रदयकांत व अन्य थे.

बरारी वाटर वर्क्स : ट्रीटमेंट प्लांट का काम लगभग पूरा, स्ट्रक्चर भी कंप्लीट

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा इसके बाद बरारी वाटर वर्क्स पहुंचे और वहां उन्होंने निर्माणाधीन ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने बताया कि जितना भी स्ट्रक्चर बनना है वह लगभग पूरा हो गया है. अंडरग्राउंड पाइपलाइन बननी है. सिर्फ पांच किमी में काम बचा है. बीएमसी मुस्तैदी से काम कर रही है. आशा है कि इस काम को एक महीने में पूरा कर लेगा. हालांकि, जलापूर्ति स्कीम की दो अड़चनें अब तक दूर नहीं हो सकी है. इसमें नये ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रोच चैनल बनाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है. बुडको ने जमीन अधिग्रहण के लिए भूअर्जन विभाग को फाइल भेजी है. अप्रोच चैनल बनने से ही गंगा का पानी नये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सकेगा. दूसरी अड़चन ट्रिपल आइटी की ओर पाइप लाइन बिछाने पर रोक की है. एनओसी नहीं मिल रहा है. ट्रिपल आइटी से परमिशन मिले ताे ही 250 मीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हाे सकेगा. प्रोजेक्ट करीब 625 कराेड़ रुपये का है.

डीएम ने विक्रमशिला सेतु में आयी दरार की दी जानकारी

मुख्य सचिव जब विक्रमशिला सेतु पर अधिकारियों के साथ समानांतर पुल के कार्य प्रगति पर बात कर रहे, तो इस दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पुल विक्रमशिला सेतु में आयी दरार के बारे में भी जानकारी दी. इस पर अपर मुख्य सचिव ने इस समस्या के बारे में नोट करने की बात कही. बता दें कि एनएच कार्यालय सहित मुख्य अभियंता ने सेतु की मजबूती की जांच करने के लिए पत्र लिखा, लेकिन अब तक हुआ कुछ भी नहीं. पहले पुल के स्ट्रक्चर में आयी दरार पर कर्बन प्लेट चिपका दिया गया था. तब से अब तक इसकी जांच तक नहीं हो सकी है. एक्सपेंशन ज्वाइंट में भी दरारें हैं.

विक्रमशिला सेतु पर ब्लॉक रहा ट्रैफिक, एंबुलेंस फंसने पर मुख्य सचिव ने कराया पास

मुख्य सचिव के निरीक्षण करने से पहले ही विक्रमशिला सेतु पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था. पुल पर खड़े होकर जब समानांतर पुल का जायजा ले रहे थे, तभी एक एंबुलेंस वहां आकर फंस गयी, तो इस मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया. एंबुलेंस को जगह देकर निकाला गया.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का काम सितंबर तक करें पूरा : अमृतलाल मीणा

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से ओर से की जाने वाली कार्यवाही और इसकी प्रगति की समीक्षा बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की. जिला अतिथिगृह में समीक्षात्मक बैठक के दौरान पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बौंसी रेलवे ओवरब्रिज की निविदा जारी की गयी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी. बैठक में मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन रोड के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि पैकेज-3 एवं पैकेज-4 में कार्य पूरा हो गया है. पैकेज-2 में चार से पांच किलोमीटर में कार्य बचा है. पैकेज-1 में फ्लाई ऐश की आपूर्ति आवश्यकता है. कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि नवंबर 2025 बतायी गयी. मुख्य सचिव ने इसको सितंबर 2025 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही फ्लाई ऐश की तेजी से आपूर्ति के लिए एनटीपीसी, कहलगांव को निर्देशित किया. उन्होंने कहा की प्रतिदिन फ्लाई ऐश के ट्रकों की संख्या में वृद्धि की जाये. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पथ निर्माण के लिए मिट्टी भराई के लिए समीप के नदी से भी मिट्टी कटाई करने का निर्देश दिया.

बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी एडीएम, डीसीएलआर, एसडीएम और प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के लिए जारी नये निर्देश से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि उन्हें सप्ताह में एक दिन अपने सीओ के कार्य की मॉनीटरिंग करनी है. परिमार्जन, दाखिल खारिज एवं भूमि विवाद के मामले का तेजी से निष्पादन करवाते हुए अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को भूमि का पर्चा दिलवाना है. उन्होंने कहा कि एक भी भूमिहीन परिवार शेष नहीं रहे.

पंचायती राज विभाग,बिहार के सचिव दिवेश सेहरा ने कहा कि 14 मार्च से सभी अनुसूचित जाति, जनजाति (महादलित टोलों) में 22 विभागों के द्वारा विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इसे संपन्न करायेंगे और प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे. अप्रैल माह के बुधवार एवं शनिवार को ये शिविर आयोजित किये जायेंगे. 14 अप्रैल को इसका शुभारंभ जिला के किसी एक महादलित टोला से किया जायेगा. इसमें डीएम भी भाग लेंगे. बताया गया कि भागलपुर के 1419 ग्रामीण महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड के पंचायतों को दो तिथियों के लिए वर्गीकृत किया है. प्रत्येक पंचायत के लिए एक पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया. आयोजित शिविर में सभी 22 सेवाओं के लाभुकों के सफलता की कहानी प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शहरी क्षेत्र के विकास मित्रों को ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रमों के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बैठक में डीएम द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं के अद्यतन स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया. बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव को भागलपुर का मशहूर मंजूषा पेंटिंग भेंट की. बैठक में शिक्षा विभाग, बिहार के परामर्शी बैजनाथ कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, एसएसपी हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम आदि उपस्थित थे.

डीएम को ट्रिपल आईटी के प्रभारी निदेशक से वार्ता कर एनओसी दिलवाने का मिला टास्क

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भू-अर्जन की जमीन का मुआयना किया और भू-अर्जन की स्थिति की जानकारी ली. कटेरिया- बटेश्वर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए रेल पुल बनाया जाना है और जिसकी निविदा हो चुकी है. इसका मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया.

वहीं, नये ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ट्रिपल आइटी के नजदीक थोड़ा सा कार्य शेष रह गया है, वहां से एनओसी प्राप्त हो जाने पर 3 महीना के अंदर टर ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने की बात कही. मुख्य सचिव ने डीएम को ट्रिपल आइटी के प्रभारी निर्देशक से वार्ता कर एनओसी दिलवाने के लिए निर्देशित किया.

बताया गया कि इस प्लांट से भागलपुर शहरी क्षेत्र के लगभग 67000 घरों को जोड़ा जा चुका है. मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel