भागलपुर-दुमका रेलखंड पर पुरैनी के समीप असामाजिक तत्वों ने अपनी आपराधिक हरकतों से ट्रेन और यात्री को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. सोमवार को भी हाट पुरैनी हाॅल्ट से थोड़ी दूर जोरी नदी पुल के समीप असामाजिक तत्वों ने भागलपुर गोड्डा पैसेंजर से बेलसर पथरगामा के एक युवक को पत्थर मार कर नदी में गिरा दिया. इसके बाद उसके पास से मोबाइल लेकर भाग निकले. ट्रेन से नदी में गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एक सहयात्री ने इलाज के लिए जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल यात्री की पहचान बेलसर पथरगामा के राजीव सिंह का पुत्र ओम कुमार के रूप में हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन असामाजिक तत्वों ने उन्हें पत्थर मारकर ट्रेन से गिराया उसी ने फोन लेकर भागने से पहले घायल युवक के घरवालों को उसी के मोबाइल से फोन कर युवक के घायल होने की सूचना दी. इस घटनाक्रम में घायल यात्री के बगल में मौजूद एक अन्य यात्री बौंसी के अंकुश कुमार का मोबाइल नदी में गिर गया. दरअसल पत्थर लगने के बाद जब जो युवक नदी में गिरा उसी दौरान सहयात्री अंकुश कुमार का भी मोबाइल नदी में गिर गया.वह सहयात्री आगे टिकानी स्टेशन में उतरकर उसी नदी के पास पहुंचा. लेकिन उसका भी मोबाइल गायब हो चुका था. इसके बाद उसी ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.इन दिनों पुरैनी के समीप असामाजिक तत्वों की हरकतों से ट्रेन यात्री हलकान में है. इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी का मामला सामने आया था. लेकिन न हीं रेलवे पुलिस और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के स्तर से इस मामले में कोई कठोर कार्रवाई होती दिख रही है.जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर ने घटना के संबंध में कहा कि ट्रेन में छीना झपटी में युवक नदी में गिर गया. पूछताछ के दौरान युवक ने ही इसके बारे में बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है