इस बाबत चयनित प्राचार्यों में शामिल सुहेली मेहता, श्यामल किशोर व शशि भूषण कुमार ने हाईकोर्ट में पोस्टिंग व्यवस्था को लेकर चुनाैती दी थी. मामले में हाईकाेर्ट ने राजभवन से जारी लाॅटरी सिस्टम काे लागू करने पर राेक लगा दी थी. मामले में सात जुलाई काे सुनवाई हाेनी है. वहीं, सुहेली मेहता व अन्य बनाम राज्य सरकार के इस केस को लेकर सुहेली मेहता ने 13 जून काे अपने अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद काे याचिका वापस लेने के लिए पत्र दिया. पत्र में सुहेली मेहता ने लिखा कि वह व अन्य दोनों याचिकाकर्ताओं ने आपसी सहमति के उपरांत याचिका वापस लेने का निर्णय लिया है, ताकि काॅलेजाें में प्राचार्याें की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जा सके. वहीं इससे संबंधित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टी प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है