22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. समाहरणालय के कर्मियों का विरोध प्रदर्शन समाप्त, अब संघ के अगले निर्देश का इंतजार

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से भागलपुर समाहरणालय के कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर ड्यूटी की. बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार से भागलपुर समाहरणालय के कर्मियों ने काली पट्टी लगा कर ड्यूटी की. बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी दीपक झा ने कहा कि हमलोगों की बहुत पुरानी मांग है. सबसे उपेक्षित संवर्ग लिपिक का हो गया है. लिपिक में ज्वाइन करते और लिपिक में ही रिटायर कर जाते हैं. सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है. बहुत सारे संवर्ग जो कभी कम वेतनमान में थे, उन्हें अधिक वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है. यह संघर्ष फिलहाल समाप्त कर दिया गया है. संघ के आह्वान पर आगे की दिशा तय की जायेगी. छह जुलाई को मांगों की पूर्ति के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे. उनकी मांग है कि एक ही संवर्ग में नियुक्त लिपिकों के लिए वेतन विसंगति दूर हो. योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड-पे में सुधार हो. समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए कैशलेस चिकित्सा का प्रावधान किया जाये. समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये दुर्घटना बीमा का प्रावधान किया जाये. अराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग के गठन से मुक्त रखा जाये. पुरानी पेंशन योजना लागू हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel