24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आयोग के गठन का उद्देश्य होगा पूरा, मामले पर संज्ञान लेकर करेंगे विधिसम्मत कार्रवाई

जीरो माइल चौक के समीप स्थित जिला जदयू कार्यालय मौर्य भवन परिसर

जीरो माइल चौक के समीप स्थित जिला जदयू कार्यालय मौर्य भवन परिसर में रविवार को नवनियुक्त बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार एवं बिहार राज्य मछुआरा आयोग की सदस्य रेणु सिंह के स्वागत व सम्मान को लेकर समारोह का आयोजन हुआ. इससे पहले जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं रेलवे स्टेशन परिसर में फूल-मालाओं व अंग-वस्त्रों से भव्य अभिनंदन किया. जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, तो जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने संचालन किया. प्रह्लाद सरकार ने कहा कि आयोग के गठन का जो उद्देश्य है, उसे पूरा करेंगे. आयोग के समक्ष खाद्य सुरक्षा से संबंधित जो भी मामले आयेंगे, आयोग उसको संज्ञान में लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करेगा. पूर्व सांसद कहकशा परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य अजय राय, सुड्डू साई, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बीनू बिहारी, प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी, विधानसभा प्रभारी शाहिद रजा, अरविंद कुमार, चंदेश्वर चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव कल्याणी शाह, महेश यादव, शिशुपाल भारती, जिला अध्यक्ष महिला सोनी कुमारी, प्रदीप कुशवाहा, जीत राणा हुमायूं, शिपु मंडल, महेश दास, वीणा सिन्हा, गोलू मंडल, संजीव चंद्रवंशी, प्रो आनंद कुमार, राकेश ओझा, शबाना दाऊद, शाबान खान, शालिनी साह, राजीव सिन्हा, रवीश रवि, पीयूष सिंह, गुलशन मंडल, रिंटू चंद्रवंशी, विकास कुमार, पंकज निराला, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ,बृजेश सिंह, विजय मंडल, किशोर कुमार, ललन कुशवाहा, वसीम अकरम, एहसान उल राजा डेविड, प्रिंस कुमार, अरुण मंडल आिद उपस्थित थे. वहीं जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य संजय यादव ने भी आगमन पर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel