चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के फैसले के खिलाफ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक न्याय आंदोलन के तत्वावधान में शनिवार को कला केंद्र में बैठक की. इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड डीएसपी विष्णु रजक और संचालन सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के संयुक्त सचिव अर्जुन शर्मा ने किया. बैठक में चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के फैसले को मनमाना और गरीब-बहुजन विरोधी बताया. बैठक में माना गया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने मतदाताओं का ही चुनाव शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग भाजपा के एजेंडा पर काम कर रही है. बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मनमाना फैसले की वापसी के सवाल पर महागठबंधन के द्वारा नौ जुलाई को आहूत चक्का जाम में सक्रिय भागीदारी की जायेगी. बैठक में डॉ सतीश, सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के राज्य अध्यक्ष रामानंद पासवान, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उदय, रिंकु यादव, प्रीतम, विष्णुदेव दास, राधेश्याम पासवान, मनोज, योगेंद्र, अनिरुद्ध, विद्या, योगेंद्र यादव, सोनू, ॠतुराज, विष्णु दास, राहुल, अजय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है