नाथनगर. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द रेलवे पुल से लेकर कंझिया बायपास तक की सड़क जर्जर हो चुकी है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. नाला नहीं होने के कारण इस मार्ग पर हमेशा पानी बहते रहता है. बरसात के दिनों में इस मार्ग की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. वर्षा होते ही यह मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है. इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चे रोज गिरकर चोटिल होते हैं और स्कूल जाने के बजाय लौटकर घर चले जाते हैं. इन समस्याओं से परेशान स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन प्रेषित कर यथाशीघ्र सड़क और नाला निर्माण की मांग की है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्यों के साथ पिंटू कुमार सुमन, काशी कुमार, चांदनी देवी, दीपक कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, अक्षय कुमार, अनिरूद्ध कुमार सिंह, राजदेव, अंशु राज, संतोष, मनोज, सिंटू, राजेश, गोरे लाल सिंह, धमेंद्र कुमार, अशीत कुमार एवं पप्पु कुमार सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है