26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सड़क काट छोड़ दी, तकलीफ झेल रही पब्लिक

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना से तिलकामांझी-कुप्पाघाट सड़क भी बनायी गयी थी, लेकिन आज यह आधी से ज्यादा कटी व टूटी हुई है.

भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना से तिलकामांझी-कुप्पाघाट सड़क भी बनायी गयी थी, लेकिन आज यह आधी से ज्यादा कटी व टूटी हुई है. टोटो-टेंपो तक चलाने में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क काटी गयी है. संबंधित विभागों से पूछने पर वह एक-दूसरे के ऊपर गोल मटोल बयान देते हैं. आसपास की कई महिलाओं से बात की. उन्होंने भी इस समस्या को गंभीर बताया. आध्यात्मिक स्थल (महर्षि मेंहीं आश्रम) तक जाने में काफी समस्याएं उठानी पड़ती है.

कहते हैं लोग

महर्षि मेंहीं आश्रम के व्यवस्थापक अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस टूटी व संकीर्ण सड़क की वजह से कुप्पाघाट आने-जाने के मार्ग में काफी परेशानी होती है. टेंपो और टोटो द्वारा गेट पर अवैध रूप से जाम लगाया जाता है. मनमानी भी की जाती है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है. आश्रम के सेवक पंकज बाबा ने बताया कि आश्रम में कार्यक्रम होते रहते हैं. इस दौरान शोभायात्रा निकालने के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. टूटी सड़क की वहज से जाम लगा रहता है. एक टोटो चालक फूलचंद यादव ने बताया कि इस रोड पर आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए सड़क चौड़ीकरण जरूरी है. आम टोटो या अन्य वाहन चालकों को दिक्कत न हो, इस दिशा में संबंधित विभाग कदम उठाये.

प्रस्तुति : सौरव कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel