24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष का बिहपुर में भव्य स्वागत

बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रो डाॅ विजय बुधवार को बिहपुर प्रखंड कांग्रेस भवन पहुंचे.

बिहार प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रो डाॅ विजय बुधवार को बिहपुर प्रखंड कांग्रेस भवन पहुंचे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो ईरफान आलम के नेतृत्व में पार्टी नेताओं व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर व अंगवस्त्र भेंटकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे समाज व देश का दुर्भाग्य है कि अनाज उगाने वाले अन्नदाता की फसल की कीमत व्यापारी तय रहे हैं. अनाज, मसाले, फल उगाने वाले मत्स्य व मवेशी पालन करने वालों का हाल बेहाल है. समाज में इन्हे न पैसा है और ना ही इन्हें वैसा सम्मान मिल रहा है, जिसके वह असल हकदार हैं. सरकार एमएसपी घोषित कर दी है, लेकिन उक्त दर पर खरीदने वाला गायब है. फसल उगाने वाला गरीब व उनकी फसल को गोदाम में रखने वाला अमीर बन रहा है. कांग्रेस इसी का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में किसान हित में बेहतर कार्ययोजना के साथ किसानों को उनके हक के लिए आवाज बनेगी. 15 जून को पटना में बैठक के बाद इस दिशा में जमीन स्तर पर कार्य दिखने लगेगा. मौके पर पंकज कुमार सिंह, रंजीत राणा, मो निसार, अरूण कुमार व भिखारी मंडल समेत कई नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष प्रो डाॅ विजय का पैतृक घर बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव है.

बंद पड़ा अजगैवीनाथ मंदिर का चापानल,परेशानी

सुलतानगंज अजगैवीनाथ मंदिर परिसर का चापानल तीन दिनों से बंद रहने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है वह बंद बोतल पानी क्रय करने को विवश है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि चापाकल बार-बार ठीक कराते परेशान हो गये हैं.

पति को छोड़ दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

सुलतानगंज पति को छोड़ दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गयी है. मामला मसुदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. एक विवाहिता नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल के ही प्रेमी युवक के साथ फरार हो गयी. विवाहिता के प्रेमी के साथ भागने की घटना को लेकर खुलासा हुआ. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आकर छुपे प्रेमी युगल को प्रेमिका पक्ष के परिजन के भय से सुलतानगंज थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित थाना को सूचना दी गयी है. सबंधित थाना की पुलिस प्रेमी व प्रेमिका को ले गयी. पति थाना पुलिस से पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel