21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बड़ी खंजरपुर में बाबा भूतनाथ की प्रतिमा का हुआ अनावरण

बड़ी खंजरपुर स्थित श्रीश्री 108 बाबा भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर घाट (मठ घाट) में शनिवार को मंदिर के संस्थापक एवं भागलपुर के महान गृहस्थ साधक पंडित महाशय बाबा भूतनाथ की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह हुआ.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बड़ी खंजरपुर स्थित श्रीश्री 108 बाबा भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर घाट (मठ घाट) में शनिवार को मंदिर के संस्थापक एवं भागलपुर के महान गृहस्थ साधक पंडित महाशय बाबा भूतनाथ की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह हुआ. मुख्य अतिथि महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने बाबा भूतनाथ की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा भूतेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुई. बाबा भूतनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ. मौके पर देवज्योति मुखर्जी, डॉ समरेंद्र भौमिक, सोमनाथ शर्मा, पवन कुमार, शिवशंकर सिंह पारिजात, सीताराम रमन, बजरंग बिहारी शर्मा आदि उपस्थित थे. पंडित महाशय के परिवार की ओर से निरुपमा मुखर्जी, अरुणा चैटर्जी, सुप्रभात मुखर्जी, अशुतोष मुखर्जी, सुप्रियो मुखर्जी का योगदान रहा.

बताया गया कि बड़ी खंजरपुर में स्थित बाबा भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित जाग्रत शिवलिंग बाबा भूतनाथ को लगभग 1915 में स्वप्न संकेत के माध्यम से गंगा के दियारा क्षेत्र से प्राप्त किया गया था. प्रतिदिन प्रातः बाबा यहां भगवान शिव की पूजा करते और घाट पर साधना में लीन हो जाते थे. बाबा भूतनाथ की प्रेरणा से तत्कालीन धनी सेठ जोखिराम ढांढणिया ने देवी मिस्त्री से इस मंदिर का निर्माण करवाया. जिसमें साधो गोप और गणेश झा ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel