22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दीक्षांत समारोह . दीक्षांत समारोह में छात्र ने राज्यपाल के सामने फेंके पर्चे

टीएमबीयू के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र ने राज्यपाल के सामने अखबर की कतरन फेंक कर विरोध जताया

भागलपुर. टीएमबीयू के दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र ने राज्यपाल के सामने अखबर की कतरन फेंक कर विरोध जताया. मौके पर ही पुलिस कर्मियों ने छात्र को हिरासत में ले लिया और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया. फिलहाल छात्र पुलिस हिरासत में है. विरोध करने वाले छात्र की पहचान आइआरपीएम विभाग के आलोक राज के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि आलोक ने अपने विभाग और एससी छात्रावास में व्याप्त पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की गंभीर समस्याओं के निदान को लेकर आक्रोश जताया. छात्र द्वारा राज्यपाल के नाम से लिखे ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग में न शुद्ध पेयजल उपलब्ध है और न ही उपयोग लायक शौचालय. इससे छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. एससी छात्रावास की स्थिति भी बदतर है. छात्रावास परिसर गंदे नाले के पानी में डूबा है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है. छात्र ने बताया कि कई बार शिकायत और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ. बताया गया कि कुलपति प्रो जवारहर लाल ने दिसंबर 2024 में खुद विभाग का निरीक्षण किया था. उस समय छात्रों ने आरओ सिस्टम की खराबी और भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी दी थी. कुलपति ने तत्काल मरम्मत और नए भवन की बात कही थी, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई. छात्र आलोक की मांग थी कि राज्यपाल स्वयं उसके विभाग और छात्रावास का निरीक्षण करें. आलोक का कहना था कि वह कोई विलासिता नहीं बल्कि बुनियादी सुविधाएं और सम्मानजनक जीवन की मांग कर रहे हैं, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान में सामान्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए. इधर, छात्र संगठन ने आलोक को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel