25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू : एक फेल छात्रा को फर्जी दस्तावेज देकर कराया पास

टीएमबीयू के एक फेल छात्रा को पास कराने का मामला सामने आया है. साथ ही उसे उत्तीर्ण बताते हुए फर्जी अंकपत्र सहित अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है.

टीएमबीयू के एक फेल छात्रा को पास कराने का मामला सामने आया है. साथ ही उसे उत्तीर्ण बताते हुए फर्जी अंकपत्र सहित अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद परीक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. उधर, विवि प्रशासन भी मामले में सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. पूरे मामले को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मामले की जांच करायी गयी. इसमें प्रथम दृष्टि में मामला को सही पाया गया है. क्या है मामला

बताया जा रहा कि डीएनएस कॉलेज रजौन की अंजली कुमारी केमिस्ट्री ऑनर्स की छात्रा है. स्नातक पार्ट वन के सब्सिडियरी फिजिक्स विषय में फेल थी. जबकि अन्य विषयों में उत्तीर्ण थी. बताया जा रहा है कि छात्रा 2023 में परीक्षा विभाग जानने पहुंची थी कि फिजिक्स विषय की परीक्षा दे सकती है. इसी क्रम में परीक्षा विभाग में उसकी मुलाकात सहायक संजय कुमार से हुई. उसने छात्रा से कहा कि उसे परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. छात्रा को पास कराने के एवज में 8000 रुपये में अंक पत्र देने की बात हुई. छात्रा ने डील के मुताबिक संजय कुमार को ऑनलाइन के माध्यम से चार हजार रुपये भेजा. इसमें परीक्षा विभाग के एक और संविदा कर्मी का भी नाम सामने आ रहा है.

फर्जी अंकपत्र में फिजिक्स में दिया 47 अंक

बताया जा रहा है कि सहायक संजय कुमार ने छात्रा को फर्जी अंक पत्र दिया. इसमें फिजिक्स में 47 अंक देते हुए पास दिखाया गया. इतना ही नहीं सहायक ने विवि पंजीयन शाखा से माइग्रेशन सर्टिफिकेट व प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया. एक कॉलेज कर्मी की मदद से कैरेक्टर सर्टिफिकेट व सीएलसी भी उपलब्ध करा दिया. संजय ने छात्रा को पास वाला दो अंक पत्र उपलब्ध कराया था, लेकिन दोनों का कॉन्फिडेंशियल नंबर एक-दूसरे से अलग था. छात्रा को दो अंक पत्र के कॉन्फिडेंशियल नंबर अलग-अलग होने पर आशंका हुआ, तो परीक्षा विभाग में टीआर से अंक पत्र की जांच करायी. इसमें दोनों अंकपत्र फर्जी पाया गया. वर्तमान में भी छात्रा फिजिक्स विषय में फेल है. इस बाबत छात्रा सहायक से मिली. सारर चीजों से अवगत कराया. कर्मी ने कहा कि सबकुछ ठीक हो जायेगा. इसके बाद से छात्रा को दौड़ता रहा.

छात्रा ने कुलपति आवास के बाहर दिया धरना

मामला प्रकाश में आने के बाद छात्रा ने दो जून को कुलपति आवास कार्यालय के बाहर धरना दिया. मामले की लिखित शिकायत कुलपति से की. छात्रा ने कुलपति को पूरे घटना क्रम के बारे में जानकारी दी. साथ ही छात्रा ने भेजे पैसे व सहायक से मैसेज से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी दिखाया. बताया जा रहा है कि कुलपति ने उस कर्मी को बुलाया और पूरे मामले में जानकारी ली. पूछताछ के क्रम में सहायक ने कुलपति को एक और कर्मी का नाम बताया है.

कुलपति ने मामले में किया शोकॉज

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तत्काल प्रभाव से सहायक संजय कुमार व संविदा कर्मी अभिनीत कुमार को मामले में शोकॉज किया है. साथ ही अगले आदेश तक विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सूचना जारी की है.

जांच कमेटी ने की बैठक

मामले में गठित जांच कमेटी ने बुधवार को बीएन कॉलेज में बैठक की और दस्तावेजों को देखा. सूत्रों के अनुसार मामले में फर्जी दस्तावेज सामने आये हैं. टीएमबीयू के नाम पर बाहर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर छात्रा को उपलब्ध कराया गया है. सूत्रों के अनुसार कमेटी ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की है. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट कुलपति को भेज दी गयी है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार संयोजक हैं. जबकि प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा व डॉ निरंजन यादव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel