जगदीशुपर में प्रखंड स्तर पर मशाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर सह सीआरसी महम्मदपुर के विद्यार्थियों का जलवा रहा. फुटबॉल में यहां के छात्र प्रखंड स्तर पर चैंपियन बने. साथ ही एकल प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राएं विजेता बनी. अंडर-16 बालक में जयवीर कुमार व खुशी कुमारी, अंडर-14 बालिका वर्ग में अराधना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में अंडर-16 बालक वर्ग में अभिनव कुमार द्वितीय व बालिका में प्रतिक्षा कुमारी ने तीसरे स्थान पर रही. अंडर-14 बालक वर्ग में लंबीकूद में ऋषि कुमार द्वितीय व दौड़ में मो शादान ने तीसरा स्थान प्राप्त की. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृत्यानंद पोद्दार व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत लाल, बीईओ अरविंद कुमार, प्रखंड लेखापाल राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक कुमार, मो शहबाज अजीज, निशि कुमारी, वीरेंद्र कुमार, जाबीर हुसैन ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है