भागलपुर कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन भागलपुर ने 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल की सफलता के लिए शुक्रवार को बीएसएसआर यूनियन कार्यालय में बैठक की. इसमें अखिल भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी संघ, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी संघ, बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन-सीटू, बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला वाहन चालक यूनियन व सीटू को सीटू के सचिव दशरथ प्रसाद, उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, राजेश प्रसाद, देवव्रत लाल, शंकर साह, मनोहर मंडल, मो राशिद अली उर्फ छेदी, विनय चौबे ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता शुभोजित सेन गुप्ता ने की. सभा के शुरुआत में पहलगाम आंतकी हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है