भागलपुर.
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विचार किया गया कि किस स्थान पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम करना उचित होगा. इसके लिए सर्वप्रथम केंद्रीय लाइब्रेरी के पास बने इनडोर स्टेडियम के भवन का निरीक्षण किया गया. जहां सुरक्षा, पार्किंग, स्टेज के बनावट, बैठने की क्षमता आदि को देखा गया. इसके बाद खेलो इंडिया द्वारा निर्मित इनडोर स्टेडियम भवन का निरीक्षण किया गया. जहां बनावट, सुरक्षा, शौचालय, साफ-सफाई पार्किंग की व्यवस्था समेत विश्वविद्यालय में अन्य सुविधाओं के साथ कार्यक्रम में होने वाली कठिनाइयों पर विचार किया गया. विश्वविद्यालय में प्रस्तावित राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए स्थल पर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

