टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज, बांका में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार को शराब के नशे में पकड़े जाने के मामले में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने संज्ञान लेते हुए जवाब तलब किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
श्रवण कुमार को 27 मार्च को कॉलेज परिसर से ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. इसको लेकर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने प्रोफेसर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. कहा गया है कि शिक्षक जैसे मर्यादित पद पर रहते हुए शराब के नशे में पकड़ा जाना आदर्श सेवा संहिता का घोर उल्लंघन है और इससे विश्वविद्यालय की छवि को गहरी ठेस पहुंची है. जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है