25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tmbu. शराब के नशे में पकड़े गए बांका कॉलेज के शिक्षक से कुलपति ने मांगा जवाब

कुलपति ने शराब मामले में शिक्षक से मांगा जवाब.

संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू के पीबीएस कॉलेज, बांका में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रवण कुमार को शराब के नशे में पकड़े जाने के मामले में कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने संज्ञान लेते हुए जवाब तलब किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

श्रवण कुमार को 27 मार्च को कॉलेज परिसर से ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. इसको लेकर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने प्रोफेसर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. कहा गया है कि शिक्षक जैसे मर्यादित पद पर रहते हुए शराब के नशे में पकड़ा जाना आदर्श सेवा संहिता का घोर उल्लंघन है और इससे विश्वविद्यालय की छवि को गहरी ठेस पहुंची है. जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इसके साथ ही बांका के उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह को भी पत्र भेजकर गिरफ्तारी से जुड़ी कानूनी कार्रवाई, हिरासत की अवधि और न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई है. इधर, पीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अरविंद साह से भी पूछा गया है कि गिरफ्तारी के बाद कॉलेज स्तर पर क्या कार्रवाई की गई और श्रवण कुमार ने किस तिथि से फिर से ड्यूटी जॉइन की. सभी संबंधित पक्षों को 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया गया है. तीनों अधिसूचनाएं गुरुवार को जारी की गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel