जिले में गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर 41 सेंटीमीटर बढ़कर 28.48 मीटर तक पहुंच गया. भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर का खतरे का निशान 33.68 मीटर है. फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 5.20 मीटर दूर है. गंगा नदी का जलस्तर यूपी के प्रयागराज, वाराणसी व बिहार के बक्सर, पटना व मुंगेर में बढ़ रहा है. इसका असर जिले के सुलतानगंज, भागलपुर व कहलगांव तक दिखेगा. कोसी बाराज से छह जुलाई को भारी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद जिले के नवगछिया अनुमंडल की सीमा पर स्थित कुरसेला में कोसी नदी के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई. कोसी का अधिकतम जलस्तर 26.59 मीटर रहा, जो खतरे के निशान 30 मीटर से 3.41 मीटर दूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है