भागलपुर भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहजंगी वार्ड नंबर नौ में शुक्रवार की रात शराबी पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. आरोपी की पहचान मो मुमताज के रूप में हुई है. पत्नी बीबी रीनू ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे उसका पति शराब के नशे में घर आया. जब उसने शराब पीने से मना करने की बात कही, तो पति आगबबूला हो गया और मारपीट करने लगा. गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और धमकी दी कि अगर वह दोबारा घर में घुसी तो मारकर तालाब में फेंक देगा. इस बीच पत्नी की मां भी उसे बचाने पहुंची, लेकिन आरोपी ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. घंटों आरोपी पति का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. परेशान होकर बीबी रीनू ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि 10.30 बजे दोनों को थाने लाई. जांच में पति नशे की हालत में पाया गया. इसके बाद पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया. शनिवार को पुलिस ने मो मुमताज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शराब सेवन और घरेलू हिंसा के तहत कार्रवाई की गई है. पीड़िता का कहना है कि उसका पति पहले भी शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है