शाहकुंड.
जनसुराज की भागलपुर अनुमंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता शर्मा ने शाहकुंड के जगरिया बेलथू महतो स्थान सहित विभिन्न गांवो मे लोगों से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुई. उन्होंने समस्याओं को सुन लोगों को आश्वत किया कि जनसुराज सत्ता में आयी तो राज्य से नौजवान युवकों का पलायन रोक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. ममता शर्मा ने 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. मौके पर जनसुराज के कई कार्यकर्ता साथ थे.सजौर थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
सजौर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मुहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. बैठक में तारिक अनवर मो ताज उद्दीन अफरोज आदि मौजूद थे.अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
शाहकुंड व सजौर विद्युत सबस्टेशन से बुधवार को दिन भर बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान रहे. उपभोक्ताओं को एक घंटा भी लगातार बिजली नहीं रही. उपभोक्ताओं में बिजली की बदहाल आपूर्ति से आक्रोश गहराता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है