भागलपुर
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भागलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डा परिसर में स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने समारोह का नेतृत्व किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत पर प्रदेश अध्यक्ष ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमें अपने अनुशासित व संस्कार संपन्न कार्यकर्ताओं पर गर्व है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से समर्पित होकर पार्टी के लिए कार्य करने और अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा. मौके पर सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा सह विधायक बिहपुर इं शैलेंद्र, विधायक पवन यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, मेयर डॉ बसुंधरा लाल, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, अमर सिंह कुशवाहा, डॉ प्रीति शेखर, पवन मिश्रा, नभय चौधरी, नंदनी सरकार, अभय वर्मन, रोहित पांडे, वंदना तिवारी, रंजन सिंह, आलोक सिंह बंटू, नितेश सिंह, प्रणव दास, रोजी रानी, डॉली मंडल, रूपा रानी साह, अश्वनी जोशी मौन्टी, भवेश कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेई, नीतू सिंह रितेश घोष, चंदन ठाकुर, शरद सलापुरिया, डॉ बिहारी लाल, माला सिंह, सुनिधि मिश्रा, दिलीप मिश्रा, मुरारी पासवान, सचिन अवस्थी, विनोद सिन्हा, प्रदीप जैन, रोशन सिंह, अनामिका ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी