भागलपुर – बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सोमवार को देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक घंटाघर निवासी विकास कुमार है. जानकारी मिली कि हंगामा करने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. जब आरोपी की जांच की गयी तो नशे की पुष्टि हुई. मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है