27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur crime.सौंडिस कंपाउंड की चहारदीवारी से डेढ़ दर्जन ब्लॉक ग्रिल काटकर ले गये चोर

सैंडिस कंपाउंड ग्रिल की चोरी.

-घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच दिया गया घटना को अंजामवरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर की हृदय स्थली सैंडिस कंपाउंड से संचालन करने वाली एजेंसी के हट जाने के बाद से यहां की न सिर्फ रौनक फीकी पड़ गयी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में भी छेद हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था तब बेहद जरूरी है, जब राष्ट्रीय खेल की तैयार चल रही हो. लेकिन, इस पर किसी का ध्यान नहीं है. घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच चहारदीवारी का ग्रिल की चोरी कर ली गयी है. चोर एक साथ 12 से अधिक ब्लॉक का ग्रिल काटकर उड़ा ले गया है. दो-तीन ब्लॉक के ताजा कट से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बीते दो-तीन में चोरी की गयी है. इस मामले में न तो कोई एफआइआर हुआ है और न तो चोरी की वारदात को रोकने की कोशिश की जा सकी है.

मुख्य गेट में लटका ताला, पीछे साइड असामाजिक तत्वों के लिए खुला चोर रास्ता

सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन रोड के मेन गेट में ताला जड़ दिया गया है. यही नहीं, मेन गेट के दोनों साइड छोटो-छोटे गेट में भी ताला लटका दिया गया है. लेकिन, पीछे साइड यानी, घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच ग्रिल की चोरी होने से चोर रास्ता बन गया है. इससे सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है.

अतिक्रमण की वजह से कैमरे के फ्रेम में नहीं आ रहा चहारदीवारी

अतिक्रमण की वजह से सैंडिस कंपाउंड के इस हिस्से की चहारदीवारी कैमरे के फ्रेम में नहीं आ रहा है. इससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी पकड़ में नहीं आ रही है.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पत्र पर भी कार्रवाई नहीं

स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कहना है कि चहारदीवारी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन या नगर निगम को काफी पहले पत्र लिखा है लेकिन, इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. अतिक्रमण की वजह से चहारदीवारी कैमरे के फ्रेम में नहीं आ रहा है, जिससे इस तरह की वारदात हुई है.

कोट

चहारदीवारी से सट कर अधिवक्ताओं ने झोपड़ी बना ली है, जिससे यह हिस्सा अतिक्रमित हो गया है. इस कारण कैमरे के फ्रेम में चहारदीवारी नहीं आ रहा है और न ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो रही है. इससे असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ गया है.

पंकज कुमार, पीआरओस्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel