24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कोविड संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में एंटिजन किट नहीं

देश में बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

देश में बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. वहीं, मरीजों की पहचान के लिए अबतक रैपिड एंटिजन किट की आपूर्ति नहीं हो रही है. मरीजों की जांच के लिए सिर्फ मायागंज अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था है. जबकि सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल समेत पीएचसी व एचडब्ल्यूसी में जांच के लिए किट नहीं है. सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि अगर किसी मरीज में कोविड संक्रमण की आशंका होगी, तो आरटीपीसीआर जांच के लिए मायागंज अस्पताल भेजा जायेगा.

अबतक पटना मुख्यालय से जांच किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को मास्क का प्रयोग करना है. वहीं सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों का एहतियातन कोविड जांच करने को कहा गया है. लेकिन किट के अभाव में जिले के किसी भी अस्पताल में संक्रमित मरीजों की पहचान नहीं हो रही है. इधर, डॉक्टरों का कहना है कि अबतक जिले में एक भी कोविड मरीज की पहचान नहीं हुई है. मरीज मिलने के बाद प्रखंड व पंचायत स्तर पर जांच के लिए किट भेजा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel