– भागलपुर से वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत, मुस्लिम समाज के लोगों के साथ विधेयक पर हुई चर्चा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की शुरुआत भागलपुर से हुई. शुक्रवार को शहर के विद्या रेसीडेंसी होटल में अभियान के तहत वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए जिले के मुस्लिम भाइयों को संबाेधित करते हुए कहा कि बिहार में मैं ही पहला मुस्लिम सांसद बना जो 2006, 2009 में सांसद बन कर आपकी आवाज उठायी. 2013 में वक्फ संशोधन पर संसद में पार्टी की तरफ से बोला था. वक्फ की जमीन पर कब्जा कर करोड़ों में खेलनेवाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, आप मुसलमानों को वक्फ की जायदाद को सौंप दीजिए, ये अपनी तकदीर लिख लेंगे. उन्होंने कहा कि जिन्ना के बहकावे में जो मुसलमान पाकिस्तान चले गये वो आज दर-दर की ठाेकर खा रहे हैं. हम अपने वतन की मिट्टी से प्यार करते हैं. जो अपने वतन को प्यार करता है, वहीं सच्चा मुस्लमान कहलायेगा. उन्होंने कहा कि दुनिया के मुससलमानों के लिए भारत जैसा देश, हिंदू जैसा दोस्त व नरेंद्र मोदी जैसा नेता नहीं मिल सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पांच किलो अनाज, पक्का मकान, पांच लाख रुपये के इलाज के आयुष्मान कार्ड व ऑनलाइन पैसे दिलावाये. विपक्ष मुसलमानों को आपनी जागीर समझते हैं
शाहनवाज ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष अफवाह फैला रही है. विपक्ष मुर्शिदाबाद जैसी घटना को ममता सरकार के साथ मिलकर अंजाम दे रहा है. विपक्ष हमेशा मुस्लिम भाइयों को अपनी जागीर समझता है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में वक्फ की जमीनों की जांच होनी चाहिए. जब जिन्ना देश के मुसलमानों को भड़का रहा था, उस समय अब्दुल कलाम आजाद मुसलमानों को समझाने रहे थे. अब ओवैसी भड़काने का काम करता है, तो शाहनवाज जैसा देश का सच्चा मुसलमान देश के मुसलमानों को प्यार से समझाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वक्फ की जमीन को जागीर मानने वालों ने 5 स्टार होटल के लिए लगभग 12 हजार रुपये में किराये पर दे दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोई भी माफिया अब वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गांधी मैदान में मुझसे डिबेट कर लें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बिल को मुसलमानों के हित में : डॉ दिलीप जायसवाल
चर्चा के लिए बुलायी गयी बैठक को वीसी के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बिल मुसलमानों के हित वाला है.
वक्फ संशोधन बिल मुसलमान भाइयाें के लिए अच्छे दिन लेकर आयेगा : मो कमरुज्जमा
कार्यक्रम में आये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो कमरुज्जमा अंसारी ने कहा कि 12 हजार करोड़ की जायदाद वक्फ की है, जिस पर कुछ तथाकथित लोगों ने कब्ज कर रखा है. उस जमीन का उन्हें अब हिसाब देना होगा. वक्फ संशोधन बिल मुसलमान भाइयाें के लिए अच्छे दिन लेकर आयेगा. वक्फ की जमीन को अपनी जमीन समझने वाले क्यों नहीं स्कूल, कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खुलवाते हैं. उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मुस्लिम बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. भागलपुर के अंदर दो हजार एकड़ जमीन पर वक्फ का कब्जा है. सबौर, खीरीबांध, पिथना सहित कई इलाकों में वक्फ की जमीन है. विपक्ष के लोग बकबक कर रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. मंच संचालन भाजपा के कैफी जुबैर ने किया. इस मौके पर जिले के मुस्लिम भाई सहित भाजपा के हरिवंश मणि सिंह, नभय चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला महामंत्री नितेश नितेश सिंह, प्राणिक वाजपेयी, योगेश पांडे, झूलन, भोला मंडल, भागलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन उर्फ मानु सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है