प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
श्रावणी मेला में बेहतर सुविधा कांवरियों को मिले, डीएम को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया है. मुख्य पार्षद ने बताया कि पैदल कांवरिया मार्ग पर कूल कलर पेंट और कालीन की व्यवस्था, आवासन को जर्मन हैंगर का निर्माण, नमामि गंगा व अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर मेला के 15 दिन पूर्व से भादो माह तक बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग और एसडीआरएफ की स्थाई थाना की व्यवस्था की मांग की गयी है. मांग पत्र में बताया है कि मेला स्टॉल, चौकी के साथ स्थाई दुकानदार का सैरात नगर परिषद द्वारा करने की मांग की गयी. दाह-संस्कार के लिए बाहर से आने वाले वाहनों का अलग से पथ तय कर श्रद्धालुओं के सुविधा का ध्यान रखने की मांग की गयी. उद्घाटन के दौरान नगर परिषद के पार्षद और सभी दल के राजनीतिक सदस्य तथा सम्मानित नागरिक के बैठने की व्यवस्था समुचित रूप से करने, व्यवसायी का मालवाहक वाहन सुगमता पूर्वक आ जा सके इसकी व्यवस्था, नमामि गंगे घाट पर बुडको के एसटीपी निर्माण में तकनीकी त्रुटि से गंदा पानी सड़क पर आने से असुविधा कांवरियों को होती है. जिसके निजात की मांग की गयी. मुख्य पार्षद ने बताया कि डीएम ने हर संभव मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा दिये जाने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है