प्रतिनिधि, कहलगांव
त्रिमुहान चौक से घोघा आमापुर तक सोमवार को तीन घंटे भीषण जाम लगा रहा. सुबह 10 बजे शुरू हुआ जाम दोपहर एक बजे के बाद जाकर खत्म हुआ. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. जाम में फंसे वाहन और उसमें बैठे लोग परेशान होते रहे. त्रिमुहान के टुन्ना सिंह राठौर, रितेश सिंह, अमित सिंह, श्याम सिंह ने बताया कि जाम का मुख्य कारण एकचारी से निकलने वाले राख लदे ट्रक हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ये ट्रक त्रिमुहान चौक पर बने धर्मकांटा और रेलवे स्टेशन एकचारी व त्रिमुहान के बीच स्थित सप्लाई कंपनी के कार्यालय में चालान लेने के लिए सड़क किनारे खड़े रहते हैं. इससे सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है.ग्रामीणों ने बताया कि सुबह दो घंटे नो-एंट्री का समय होता है. जब 10 बजे सभी गाड़ियों को छोड़ा जाता है तो आगे निकलने की होड़ में जाम लग जाता है. लोगों ने कहा कि जाम हटाने के लिए एक भी पुलिसकर्मी नहीं आया. जब से यह इलाका कहलगांव थाना से हटा कर रसलपुर थाना में जोड़ा गया है, तब से जाम की समस्या और बढ़ गयी है. हमेशा जाम लगा रहता है, पर रसलपुर थाना की पुलिस मौके पर नहीं आती है. एसडीओ ने बताया कि पुलिस की गश्ती गाड़ी भेजकर जाम हटवाया गया. साथ ही यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि आगे जाम न लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है