कहलगांव इन दिनों सड़क पर जाम लगना आम बात हो गयी है. प्रतिदिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करते ही जाम लगना शुरू हो जाता है. इससे आम लोग, स्कूली बच्चे व व्यवसायिक वर्ग के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को भी कोआ पुल के समीप नहर पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. मिट्टी डालकर डायवर्सन बनाया गया है. वर्षा हाने के बाद फिसलन है. छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम लगने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, तो रुक-रुक कर दिन भर लगता रहा. शहर में तीन से पांच बजे तक शहर में भीषण जाम लग गया. कहलगांव पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर के लिए जाम लगा था, जिसमें गश्ती गाड़ी भेज कर हटवाया गया.
राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा में जुटेंगे कार्यकर्ता
नाथनगर विस अंतर्गत बैजानी में आठ मई को राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा प्रशिक्षण शिविर लगेगा. प्रदेश स्तर के नेता शिविर में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में खगड़िया के पूर्व सांसद महबूब अली कैशर, बीमा भारती, जयंत जिज्ञासु, नटबिहारी मंडल सहित जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जगदीशपुर के जमगांव स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने कार्यक्रम की जानकारी दे बताया कि इसमें दलित, पिछड़े व वंचितों के समग्र व तीव्र समावेशी विकास पर चर्चा होगी. राजद एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बिहार के पिछड़ों, दलितों व आदिवासी समाज के उत्थान व उसके जीवन स्तर में सुधार को प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर प्रखंड के बूथ स्तर से प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में रंजीत कुमार यादव, मो कौशर, अशोक कुमार राकेश, सुमंत, मरगुबुल हसन, अरविंद यादव व अन्य उपस्थित थे.दो बाइक की टक्कर तीन लोग जख्मी
सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थित एसएच-84 मुर्गीयाचक पेट्रोल पंप पर दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई. भुड़िया गांव के सन्नी कुमार (25) पिता शकर मंडल और गोराडीह थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के सिंटू यादव (40) पिता बिनोद यादव ओर उसकी पत्नी नूतन देवी (38) गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. राहगीरों की मदद से सभी जख्मी को भागलपुर मायागंज रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की फरीदपुर गांव के सिंटू यादव अपनी पत्नी के साथ सन्हौला से घोघा जा रहे थे. पेट्रोल पंप पर तेल लेने जैसे ही बाइक को मोड़ा, तो पीछे से आ रही बाइक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े. लोगों की मदद से सभी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एम्बुलेंस रहने के बावजूद जख्मी को एम्बुलेंस नहीं मिल सका. उन्हें वाहन किराये पर लेकर भागलपुर मायागंज जाना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है