वरीय संवाददाता, भागलपुर
शनि जयंती के अवसर पर भागलपुर शहर के शनि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दवापट्टी, सीसी मुखर्जी रोड, कचहरी चौक और लाजपत पार्क के पास स्थित शनि मंदिरों में दिनभर जय शनिदेव के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों ने शनि भगवान की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार, देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. विशेष रूप से लाजपत पार्क के पास स्थित शनि मंदिर, जिसकी स्थापना तीन साल पहले हुई है. वहां पर भक्तों का तांता लगा रहा. यहां जय सीताराम हनुमान मंदिर भी स्थित है, जिससे भक्तों ने एक ही स्थान पर दोनों देवताओं की पूजा की. सुबह करीब 11 बजे पूजा के बाद हवन किया गया और शाम 6 बजे आरती हुई. इसके पश्चात, मंदिर परिसर सहित इस मार्ग पर 1100 दीप जलाये गये, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा उठा.हलवा, पूरी-सब्जी व बुनिया के भंडारा का हुआ आयोजन
जय श्री सीताराम सेवा समिति के अध्यक्ष मितेश भारद्वाज और पंडित पिंकू ने बताया कि शनि देव की पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ पहले के मुकाबले काफी बढ़ रही है. इस अवसर पर लगभग पांच हजार लोगों ने दो क्विंटल हवला, एक क्विंटल दही, दो क्विंटल बुनिया और 4 क्विंटल पूरी व सब्जी का भंडारा ग्रहण किया. इसके बाद एक भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है