प्रतिनिधि, सुलतानगंज
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आठ सप्ताह से भी कम समय बचा है. सावन शुरू होने के पहले अजगैबीनाथ मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा सोमवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ लिया. डीएसपी ने बताया कि आगामी श्रावणी मेला में विगत साल से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वर्तमान में सुरक्षा की क्या स्थिति है इसको लेकर जायजा लिया गया है. हर तीर्थ यात्रियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि से मिल कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गयी. मंदिर के आसपास सभी दुकानों की भी जांच की गयी है. मंदिर में ठहरने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जायेगी. मंदिर में किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर ध्यान रखा जा रहा है.डॉग स्क्वायड से की गयी सार्वजनिक स्थलों की जांच
एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की गयी. अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा घाट पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गहनता से जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध पदार्थ व व्यक्ति नहीं मिले. विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी तरह से मुस्तैदी बरती जा रही है.हमले के बाद मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंदिर सहित अन्य जगहों का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड द्वारा सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. जिससे किसी भी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर नहीं आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है