23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मेला को लेकर रेलवे स्टेशन पर होगी चाक-चौबंद सुरक्षा

रेल एसपी की अध्यक्षता में रेलवे और पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

– रेल एसपी की अध्यक्षता में रेलवे और पुलिस अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

श्रावणी मेले के दौरान सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भारी भीड़ को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है. बुधवार को रेल एसपी रमन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रेलवे और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें मेले के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. रेल एसपी ने बताया कि सावन में लाखों श्रद्धालु ट्रेन से सुलतानगंज पहुंचेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी के 34 स्थानों पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निरंतर माइकिंग की व्यवस्था की जायेगी. रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

कांवरिया वेश में तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल को सामान्य वर्दी के साथ-साथ कांवरिया भेष और सादे लिवास में भी तैनात किये जाएंगे. महिला कांवरियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की भी विशेष तैनाती होगी. गुप्तचर विभाग को सक्रिय कर दिया गया है, और ट्रेनों में भी गश्ती दल की संख्या बढ़ायी जाएगी. स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया जा रहा है. बैठक में रेल डीएसपी मनीष कुमार, अंचल इंस्पेक्टर नसीम अहमद, रेल थाना प्रभारी उमेश प्रसाद यादव, एसी राजीव कुमार तिवारी, स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह, स्थानीय थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित जीआरपी व आरपीएफ के सभी अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel