प्रतिनिधि, सन्हौला
पुलिस ने चोरी की गयी मोबाइल के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सत्यापन के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमासी के एक युवक ने कुछ दिन पूर्व मोबाइल की चोरी की थाना में लिखाई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान से पुलिस को जानकारी मिली कि वह मोबाइल महेशपुर बिंद टोला के राजगीर महतो के पुत्र बलराम कुमार 25 वर्ष के पास है. चोरी का आरोपी कुछ दिन बाहर रहने के बाद अपने घर आया हुआ था. पुलिस ने आरोपी युवक को चोरी के दो मोबाइल के साथ उसके घर महेशपुर बिंद टोला से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास चोरी के दो मोबाइल मिले. एक मोबाइल का तो सत्यापन हो गया पुलिस दूसरे मोबाइल का सत्यापन कर रही है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है