लोहिया पुल से स्टेशन चौक के बीच महज 200 मीटर के दायरे में अब तीसरा अवैध स्टैंड खुल गया है. पेवर ब्लॉक बिछाये जाने के बाद बना यह नया स्टैंड दिनभर टोटो के कब्जे में रहता है. सुबह 5 से 9 बजे के बीच बसों के जमावड़े से भीषण जाम की स्थिति बन जाती है. इसके अलावा, पूरे दिन ऑटो-टोटो के अवैध जमावड़े से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
रातों-रात उखाड़ दी गयी थी बैरिकेडिंग
अवैध बस अड्डे को बंद करने के प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं. पूर्व नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने इस अवैध स्टैंड और जाम से निजात दिलाने के लिए यहां बैरिकेडिंग करायी थी. बस संचालकों और अवैध वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया था. हालांकि, उनकी यह पहल ज्यादा दिन नहीं टिक पायी. कमाई के लालच में अवैध बस अड्डा चलाने वालों ने रातों-रात बैरिकेडिंग उखाड़ दी थी. नगर निगम ने लोहिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के गेट तक राहगीरों की सुविधा और सड़क को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पेवर ब्लॉक बिछाया है. हालांकि, यह पहल अब समस्या का कारण बन गयी है. यहीं स्टैंड बन गया है.
लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब सुस्त पड़ गयी है. निगम न तो अतिक्रमण हटाओ अभियान इस क्षेत्र में चल रहा है और न ही फुटपाथ खाली रहती है.
यहां चल रहा अवैध स्टैंडडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है