22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कांग्रेस के रोजगार मेला में हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

युवा कांग्रेस की ओर से पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला का आयोजन 19 जुलाई को किया जायेगा.

युवा कांग्रेस की ओर से पटना के ज्ञान भवन में महारोजगार मेला का आयोजन 19 जुलाई को किया जायेगा. मेला की जानकारी देने के लिए सोमवार को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा. इसमें भागीदारी के लिए युवा 9868113198 पर मिस्ड कॉल या क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. रोजगार मेला में देश के सैकड़ों राष्ट्रीय व मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेगी. 12वीं, स्नातक, पीजी व इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रोफेशनल डिग्री धारकों को जॉब का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि एक हजार से अधिक युवा इस रोजगार मेला में नौकरी लेंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य फोकस युवाओं को रोजगार देने पर है. कांग्रेस अपने स्तर से देश के जानी मानी कंपनियों को मेला में ला रही है. राज्य व केंद्र सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने में फेल हो गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व अध्यक्ष अमित आनंद, भागलपुर विधानसभा अध्यक्ष सुमित साह, सुलतानगंज विधानसभा अध्यक्ष गौरव कुमार, सियाराम दास, मुजफ्फर अहमद, देव आर्या, आसिफ सहित अन्य कांग्रेस नेता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel