21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की धमकी, केस

सुलतानगंज की एक शिक्षिका का सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है.

सुलतानगंज की एक शिक्षिका का सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है. बाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका एक विद्यालय में कार्यरत है. शिक्षिका के साथ में खिंचाये फोटो, ओडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला प्रकाश में आते ही शिक्षिका ने थाना में आवेदन देकर नामजद केस दर्ज कराया. केस में बताया कि मेरे पूर्व के परिचित मेरे गांव के ही एक युवक से विशेष जान-पहचान बनीं. वह अश्लील फोटो का वीडियो बना कर रख लिया. निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

प्रेम विवाह से नाखुश पिता ने पुत्र-पुत्रवधू को घर से निकाला

सुलतानगंज प्रेम विवाह करने पर एक नाराज पिता ने पुत्र व पुत्र वधू को घर से बाहर निकाल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला थाना क्षेत्र के असियाचक पंचायत का है. घर से बेघर होने के बाद पति-पत्नी सुरक्षा व न्याय के लिए थाना पुलिस से गुहार लगायी है. युवक ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व मामा का ससुराल शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मुझे एक लड़की से दोस्ती के बाद बात होने लगी. अजगैवीनाथ धाम मंदिर में वर्ष 2024 में शादी कर ससुराल में जाकर रहने लगे. 16 जनवरी को पिता व चाचा विदा करा कर साथ ले आया. पिता ने सुसर से दहेज के नाम पर डेढ़ लाख रुपया भी लिया. चार माह घर में रहने के बाद में पत्नी को लेकर प्रदेश कमाने चला गया. वापस घर आया तो पिता घर में नहीं प्रवेश करने दिया. पिता का कहना है कि तुम मेरे कहने पर दूसरा शादी कर लो, तब तुझे घर में रहने देगे. मामले में थाना पुलिस ने बताया कि काउंसलिंग के लिए युवक के परिजन को बुलाया गया है. परिजन विवाहिता महिला पर विभिन्न आरोप लगा रहे हैं. पुत्र के साथ महिला की दूसरी शादी करने एवं एक बच्चे की मां होने की बात बता रहे हैं. जबकि, पुत्र एवं पुत्र वधू बातों को गलत बता रहे हैं. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel