26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कमलेश्वरी यादव हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार

गरा थाना के जहांगीरपुर बैसी के कमलेश्वरी यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया.

नवगछिया रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैसी के कमलेश्वरी यादव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. इसमें जहांगीपुर बैसी निवासी मोहन यादव, पप्पू यादव, पवन साह की पत्नी पूजा देवी शामिल हैं. जानकारी हो कि गुरुवार को रंगरा थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जहांगीरपुर बैसी में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर वृद्ध व्यक्ति को दबिया से वार कर हत्या कर दी गयी है. सूचना पर तत्काल रंगरा थाना की टीम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी. साथ ही एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया गया. इस संबंध में मृतक कमलेश्वरी यादव की पुत्री के आवेदन के आधार पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. नामजद आरोपित मोहन यादव, पप्पू यादव, पूजा देवी को पुलिस ने जहांगीरपुर बैसी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना का कारण संपत्ति बटवारा विवाद बताया जा रहा है.

जमीन विवाद में गोलीबारी में बच्ची घायल, रेफर

खरीक थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात चोरहर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. इस घटना में डेढ़ वर्ष की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.. जमीन विवाद में अमित कुमार व पवन कुमार के बीच मारपीट हो रही थी. इस दौरान किसी ने गोली चला दी. गोली दीवार से टकरा कर मनीष पासवान की डेढ़ वर्षीया पुत्री साक्षी कुमारी के पेट में लग गयी. परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए खरीक पीएचसी ले गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया.

जगदीश से लापता युवक पुलिस को मिल गया

जगदीशपुर के बलराम साह का लापता पुत्र प्रदीप साह चार दिन बाद पुलिस को मिल गया है. हालांकि उसके लापता होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि लोकेशन के आधार पर प्रदीप साह को ढूंढ लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. सात जून की सुबह 10 बजे प्रदीप साह घर से निकला था. उसके बाद से लापता हो गया था. लापता होने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके बाद से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel