22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नाथनगर से 34 लीटर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नाथनगर पुलिस ने इलाके के बागबाड़ी मोहल्ले से 34 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है

मंगलवार को नाथनगर पुलिस ने इलाके के बागबाड़ी मोहल्ले से 34 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर की पहचान अशोक चौधरी, किशोर चौधरी और गोलू के रूप में की है. तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.

विशेष छापेमारी अभियान में 52 गिरफ्तार

एसएसपी हृदयकांत के निर्देश पर भागलपुर के विभिन्न थानों की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चला कर संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के मामलों में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरफ्तार लोगों में 13 वारंटी थे. पुलिस ने 88.95 लीटर विदेशी शराब और 3.58 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए शराब के धंधे में शामिल कुल 17 और शराब पीने के आरोप में कुल 18 लोगों को धर दबोचा है. पुलिस ने 4.2 किलो गांजा और 110 बोलत नशीला कफ सिरप भी बरामद किया है. दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 523 वाहनों की जांच की गयी. ट्रैफिक कानून का उल्लंघन कर रहे लोगों से 72 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी है. पुलिस ने एक देसी कट्टा-01, मोबाइल-02, नकद राशि 24080 रुपये और लैपटॉप-01 जब्त किया है.

फरार दो वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हबीबपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चला कर लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार वारंटियों में मधुसूदनपुर निवासी क्रांति यादव और दाउदबाट निवासी मनोज कुमार है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में दोनों वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel