25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news लूटी बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

फोरलेन सड़क पर बीते दो मई की देर शाम हुई लूट की घटना का घोघा पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर बीते दो मई की देर शाम हुई लूट की घटना का घोघा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एकचारी थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर गांव में छापेमारी कर भादो उर्फ सुनील मंडल को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर लूट में शामिल छोटी मोहनपुर गांव के ब्रजेश मंडल को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर लूटी गयी बाइक के खरीदार बड़ी मोहनपुर गांव के बबलू मंडल को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

एनटीपीसी के संविदा कर्मी के साथ की थी लूटपाट

घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लूट कांड में शामिल दोनों युवक घोघा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. मालूम हो कि फोरलेन सड़क पर दो मई की देर शाम बेखौफ़ अपराधियों ने कहलगांव एनटीपीसी से काम कर वापस लौट रहे ताड़र गांव के संविदा कर्मी ब्रजेश राजहंस के साथ हथियार के बल पर मारपीट एवं लूटपाट की थी. उनकी बाइक और मोबाइल की छिनतई कर सभी फरार हो गये थे. तीन मई को घोघा थाना में केस दर्ज कराया गया था.

एके गोपालन डिग्री कॉलेज में स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू

सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र के एके गोपालन डिग्री कॉलेज में बीए सेमेस्टर वन (सीबीसीएस सिस्टम) सत्र-2025-29 में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट akgdegreecollege.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्राचार्य प्रो उमेश प्रसाद ने बताया कि नामांकन की मेधा सूची बिहार सरकार की अद्यतन आरक्षण नियमावली के अनुसार जारी की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन 9 मई से आरंभ हो चुका है, अंतिम तिथि 22 मई है. प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 24 मई, प्रथम मेधा सूची से नामांकन पांच जून तक होगी. दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन नौ जून को और नामांकन 14 जून तक होगा. तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 17 जून व नामांकन 20 जून तक होगा. ऑन स्पॉट एवं कोटा सीट से नामांकन 23 से 29 जून तक होगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात एक जुलाई से कक्षा प्रारंभ हो जायेगी. महाविद्यालय में नामांकन के समय ऑनलाइन नामांकन फीस की रसीद, नामांकन फार्म के साथ इंटर, मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक पत्र सहित अन्य कागजात कॉलेज में काउंटर पर जमा करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel