वरीय संवाददाता, भागलपुर
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा द्वारा स्थानीय एक होटल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर तीन दिनों तक चलने वाले आवासीय कोर्स का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. इस तीन दिवसीय पाठ्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, सीए विवेक कुमार गुप्ता, सीए कमल किशोर, सीए अभिषेक कुमार अग्रवाल, सीए सुमन ढांढनिया एवं दिल्ली से आये वक्ता डॉ सौरव माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.डॉ सौरव माहेश्वरी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है. हमारी जिंदगी का हर क्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की निगरानी में है. हम जो भी करते हैं वह पूर्ण रूपेण कृत्रिम बुद्धिमता की निगरानी में है. उन्होंने कहा कि हर चार्टर्ड अकाउंटेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी रहनी चाहिए एवं इस पर आधारित ऑडिट रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए. संस्था के अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बिहार एवं झारखंड से आये लगभग 50 चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्वागत किया. सीए अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह कोर्स तीन दिनों तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है