प्रतिनिधि, कहलगांव
रसलपुर थाना क्षेत्र एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ दियारा में सोमवार की रात दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि पूजा में शामिल होने गयी लड़की को कुछ लड़के बहला-फुसला कर कुछ दूर ले गया और जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया था. लड़की वहीं मूर्छित पड़ी थी. साथ गयी दो लड़कियाें ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने लड़कों को पकड़ा भी था जो मारपीट के क्रम में भाग गया. घटना में चार युवक शामिल थे. परिजनों की सूचना पर पुलिस पक्कीसराय गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, एसडीपीओ वन कल्याण आनंद ने बताया कि दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस तीन युवक को उठाकर थाने लायी है, पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिवार की ओर से अब तक आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है