टीएमबीयू के परीक्षा विभाग की वर्तमान कार्यप्रणाली में विवि प्रशासन ने आवश्यक सुधार की जरूरत महसूस की है. इसे लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने तीन निर्देश का हर हाल में अनुपालन करने को कहा है. पहला यह कि प्रकाशित परीक्षाफल के टेबलेटिंग रजिस्टर (टीआर) में परीक्षाफल संबंधी किसी भी प्रकार के सुधार से पूर्व कुलपति के समक्ष संचिका प्रस्तुत कर उनसे आदेश प्राप्त करना, दूसरा एग्जामिनेशन बोर्ड के निर्णय के अनुपालन में परीक्षाफल सुधार के लिए संचिका पर कुलपति से आदेश व तीसरा यह कि लंबित परीक्षाफल, प्रमाणपत्र, अंकपत्र व कंप्यूटर शाखा के प्रभारी नियमित कर्मी ही होंगे. इस संबंध में कुलसचिव ने पत्र जारी कर दिया है. उक्त आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है