22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्रावणी मेला के दौरान तीन और विशेष ट्रेनें चलेंगी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल, जयनगर, देवघर, रक्सौल, साहिबगंज व दानापुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल, जयनगर, देवघर, रक्सौल, साहिबगंज व दानापुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल जयनगर से 21:00 बजे खुलेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 11 से आठ अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को (13 ट्रिप) रवाना होकर अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12 से नौ अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को (13 ट्रिप) आसनसोल से 13:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह व सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल से 00:30 बजे रवाना होगी. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई व आठ अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को (12 ट्रिप) देवघर से प्रस्थान कर उसी दिन 16:50 बजे देवघर पहुंचेगी. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई व आठ अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को (12 ट्रिप) देवघर से प्रस्थान कर अगले दिन 11:40 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे के बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर व अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी.

03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से सुबह 05:20 बजे प्रस्थान करेगी. 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) चलकर उसी दिन 15:25 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) साहिबगंज से 16:25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 03:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के मगरा, पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, भागलपुर, अकबरनगर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर व कजरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel