यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल, जयनगर, देवघर, रक्सौल, साहिबगंज व दानापुर के बीच श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल जयनगर से 21:00 बजे खुलेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 11 से आठ अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को (13 ट्रिप) रवाना होकर अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12 से नौ अगस्त के बीच प्रत्येक शनिवार, सोमवार व बुधवार को (13 ट्रिप) आसनसोल से 13:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे के चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह व सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल से 00:30 बजे रवाना होगी. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई व आठ अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को (12 ट्रिप) देवघर से प्रस्थान कर उसी दिन 16:50 बजे देवघर पहुंचेगी. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई व आठ अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को (12 ट्रिप) देवघर से प्रस्थान कर अगले दिन 11:40 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्वी रेलवे के बांका, बाराहाट, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर व अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है