-जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
ड्यूटी से गायब तीन अफसरों के खिलाफ डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कार्रवाई की है. तीनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया है. जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें गोराडीह प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी दिनेश कुमार दास, जगदीशपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार व रंगरा चौक प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार भास्कर शामिल हैं. दरअसल जिले में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन के लिए इन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मारवाड़ी महाविद्यालय मैदान में की गयी है.आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता ने 23 मई को सुबह 06.35 बजे निरीक्षण के क्रम में इन्हें अपने प्रतिनियुक्त स्थल से अनुपस्थित पाया, जबकि इन पदाधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर सुबह 04.00 बजे से ही उपस्थित रहना था. डीएम ने सभी आरोपित पदाधिकारियों को कहा है कि उनके द्वारा कार्यों के प्रति अभिरुचि नहीं ली जा रही है. यह लापरवाही ही नहीं, उच्चाधिकारी के निर्देश की अवहेलना भी है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन में बरती गयी लापरवाही के लिए अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर विभाग को रिपोर्ट भेज दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है