नवगछिया इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता में जमीन विवाद में मारपीट व गोली फायर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में छोटी परवत्ता के बिनोद यादव, संजय यादव है. दूसरे पक्ष के मायागंज बरारी के दीपक कुमार का पुत्र विक्की कुमार है. घायल बिनोद यादव को पैर में गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. बिनोद यादव ने प्राथमिकी के लिए इस्माइलपुर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि मेरा भाई ग्रामीण चिकित्सक है. 13 अप्रैल की रात नो बजे अपने दरवाजे पर बैठा था. गांव के विक्की यादव, सोनू यादव, भोला यादव, हिमांशु यादव सहित अज्ञात ने मेरे भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया. मैं जान बचाने आंगन की ओर भागा. मुझे विक्की कुमार ने पैर में गोली मार दी. कहा कि जिस जमीन का एग्रीमेंट कराये हो उसे छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार को गोली मार देंगे. तुम्हारा एक बेटा भागलपुर में पढ़ता हैं उसका अपहरण कर जान से मार देंगे. दूसरे पक्ष से विक्की कुमार घायल है. विक्की कुमार का इलाज भागलपुर अस्पताल में चल रहा है.
दिव्यांग महिला ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, केस दर्ज
सुलतानगंज राजगंगापुर की एक दिव्यांग महिला ने अपने ननद के पति पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा केस दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि ननद का पति ने घर में अकेला पाकर गलत नीयत से हाथ पकड़ कर जबरदस्ती कर दुर्व्यवहार करता है. महिला ने बताया कि मैं गूंगी हूं. पति बाहर में काम करता है. ननद की शादी बबरगंज थाना के अलीगंज अंबाबाग में हुई थी. ननद व उसके पति में तलाक का केस भागलपुर न्यायालय में लंबित है. ननद भागलपुर न्यायालय गयी थी. घर में ननद व मेरा बच्चा था. ननद के पति मेरे घर पर आकर अपनी पत्नी के बारे में पूछने लगा. अकेला पाकर गलत नीयत से मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया. बच्चों के रोने चिल्लाने पर गला दबा कर मुझे मरने लगा. धमकी दी कि किसी को बताने पर जान से मार दूंगा. दर्ज मामले की जांच पुलिस कर रही है.
सुलतानगंज में छह घंटे गुल रही बिजली, परेशानी
सुलतानगंज शहर में सोमवार को दिन में छह घंटा बिजली गुल रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली संचालित मशीन बंद रही. फोटो स्टेट व मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग परेशान रहे. दिन के एक बजे काटी गयी बिजली सात बजे शाम में आयी. मेटनेंस को लेकर बिजली काटने की बात कहा गया. विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस को लेकर बिजली काटी गयी थी. नया स्टेशन से पुराना स्टेशन तक तार बदला गया, जिससे लाइन बाधित हुई. उन्होंने बताया एक दिन छोड़ कर एक दिन बिजली काटी जा रही है. पांच दिन में काम पूरा कर लेने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है