प्रतिनिधि, सन्हौला
प्रखंड क्षेत्र के सन्हौला और अमडंडा थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों की जल्द घेराबंदी होंगी. इसको लेकर कागजी प्रक्रिया तेज हो गयी है. सन्हौला अंचल के अमीन द्वारा तीनों मंदिर की पैमाईश करायी गयी है. शुक्रवार को एलईओ के कनीय अभियंता कनिका कुमारी ने अंचल से मापी की रिपोर्ट ली. उन्होंने बताया कि अब मामला टेंडर में जाएगा. सीओ रजनीश चंद्र राय ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र के दुर्गा महारानी मंदिर भुड़िया की 5 एकड़ 50 डिसमिल अमडंडा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर तथा श्री राम जानकी मंदिर की कुल चार एकड़ जमीन की चारदीवारी के लिए अंचल के दो अमीन द्वारा संयुक्त रूप से मापी करायी गयी है.घेराबंदी कराने में कहीं से कोई आपत्ति नहीं है
बताया गया कि सभी मंदिर की जमीन विवाद रहित है. घेराबंदी करने का कार्य करने में कहीं से कोई आपत्ति नहीं है. पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रामानंद कुमार उर्फ सुजीत कुमार, श्रीमतपुर के पैक्स अध्यक्ष भवेश मंडल,भुड़िया दुर्गा मंदिर के सेवायत शिखा रानी मजूमदार,अरविंद सिंह सहित कईयों ने बताया कि मंदिर में माता का आभूषण आदि कीमती कई समान रहता है. घेराबंदी हो जाने से सबकुछ सुरक्षित रहेगा.ओर मंदिर परिसर में अन्य कार्य करने में भी सहायता होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है