– पटना के गर्दनीबाग थाना पुलिस आरोपी को ले गयी अपने साथ
प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
फर्जी तरीका से पुलिस में बहाली मामले में सुलतानगंज से तीन युवकों को पटना पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में कमरगंज के अनंत कुमार, रोहित कुमार व प्रिंस कुमार शामिल है. पटना के गर्दनीबाग थाना पुलिस के पदाधिकारी ने सुलतानगंज पुलिस के सहयोग से कमरगंज गांव से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सुलतानगंज पुलिस ने बताया कि फर्जी तरीका से पुलिस बहाली मामला में गर्दनीबाग थाना में केस दर्ज किया गया था. जहां से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सुलतानगंज पहुंची. गर्दनीबाग थाना के पुअनि मो इरफान हुसैन ने फर्जी आरोपी को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है