23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कटाव निरोधक कार्य शुरू होने से पहले ही ठेका एजेंसी को दिया टाइम एक्सटेंशन

मसाढ़ू के ग्रामीण बाढ़ से भयभीत.

– सबौर के मसाढ़ू गांव पर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा

वरीय संवाददाता, भागलपुरगंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही इसके किनारे बसे इलाके के लोगों की धड़कनें बढ़ रही है. खासकर सबौर प्रखंड के मसाढ़ू गांव पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. अब तक गांव के करीब 100 घर नदी में विलीन हो चुके हैं.

गांव को गंगा के कटाव से बचाने के लिए चार महीने पहले 26 करोड़ 22 लाख रुपये के कटाव निरोधक कार्य की मंजूरी मिली थी. निर्देश था कि यह काम 15 जून तक पूरा हो जाना चाहिए, क्योंकि इसके बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगता है.हालांकि, यह महत्वपूर्ण परियोजना टेंडर के पेच में फंसी रह गयी. अब जब काम पूरा करने की डेडलाइन नजदीक आ गयी है, तब जाकर बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने कार्य एजेंसी को बहाल किया है. चिंता की बात यह है कि एजेंसी बहाल होने के बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है.

आरा की ठेका एजेंसी बहाल, काम शुरू करने से पहले मिला टाइम एक्शटेंशन

बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर का भी जवाब नहीं. कटाव निरोधक कार्य अभी शुरू हुआ भी नहीं है और ठेका एजेंसी को टाइम एक्सटेंशन दे दिया गया है. आरा के ठेका एजेंसी को बहाल किया गया है और उन्हें यह काम पूरा करने के लिए 30 जून का टाइम एक्सटेंशन दिया गया है. जबकि, यह काम 15 जून तक पूरा करने की हिदायत विभाग को मुख्यालय से मिली है.

कटाव पीड़ितों का दर्द

कटाव से प्रभावित कई परिवार अभी भी रेलवे ढाल पर या किराये के मकानों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें जिला या प्रखंड स्तर से कोई लाभ नहीं मिला है. राधा देवी और कविता देवी जैसी विधवा महिलाओं ने बताया कि उनके पति नहीं हैं और छोटे बच्चों के साथ उनके पास रहने का घर और कमाने का कोई सहारा नहीं है. वे किसके सहारे जीये, यह सवाल प्रशासन के सामने खड़ा है. प्रभावित परिवारों में विष्णु देव मंडल, घूरन मंडल, कमली देवी, वासुदेव मंडल, शांति देवी, रूबी देवी, अरुण मंडल, चंद्र किशोर मंडल, संजय मंडल, पूरन मंडल, राजकिशोर शाह, ज्योतिष कुमार, दिलीप मंडल, भूदेव मंडल, उषा देवी सहित कई अन्य शामिल हैं. इन सभी ने जिला प्रशासन, पंचायत के जनप्रतिनिधियों, सांसद और विधायक से जमीन व घर उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वे मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर सकें.

चांय चक को बचाने पर खर्च हो रहे 9.5 करोड़, काम अबतक अधूरा

मसाढ़ू के ठीक सटे गांव चांय चक में बचाव कार्य जारी है लेकिन, यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. कटाव निरोधक कार्य मुजफ्फरपुर की एजेंसी करा रही है. इस पर करीब 9.5 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं. इस चयनित एजेंसी के लिए मई के आखिरी सप्ताह में कार्य पूर्ण करना अनिवार्य बताया गया था. यह गांव भी गंगा कटाव के मुहाने पर है.

कोट

मसाढ़ू गांव में कटाव निरोधक कार्य के लिए एजेंसी बहाल कर ली गयी है. अगले दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जायेगा. इधर, चांयचक में चल रहा कार्य अगले दो-चार दिनों में पूरा करा लिया जायेगा.

आदित्य प्रकाश, कार्यपालक अभियंताबाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel